बोनी कपूर के घर मिला एक कोरोना पॉजिटिव केस
मुंबई। कोरोना वायरस लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार निर्माता बोनी कपूर के घर में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। यह व्यक्ति बोनी कपूर के घर में काम करता है।
जैसे ही यह खबर मीडिया में आई हर तरफ कोहराम मच गया। इसके बाद निर्माता बोनी कपूर ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके घर में काम करने वाले एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। निर्माता के घर को क्वारंटीन कर दिया गया है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कोरोना वायरस ने शुरूआत में ही अपनी चपेट में ले लिया था। गायिका कनिका कपूर वो पहली बॉलीवुड सेलेब थीं, जिन्हें इस बीमारी ने अपने आगोश में लिया था। उनके बाद मोरानी परिवार के तीन सदस्यों (करीम मोरानी, शजा मोरानी और जोआ मोरानी) के भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे। इन सभी के अलावा कलाकार फ्रेडी दारुवाला के पिता को भी कोरोनावायरस हो गया है।
----
Leave A Comment