ब्रेकिंग न्यूज़

आमिर खान प्रोडक्शंस ने दिवंगत कलाकार ललिता लाजमी और जावेद खान अमरोही को याद किया

   मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस ने दिवंगत कलाकार ललिता लाजमी और जावेद खान अमरोही के निधन पर श्रद्धांजलि दी। प्रोडक्शन बैनर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिग्गज कलाकारों को श्रद्धाजंलि दी गई। प्रोडक्शन की तरफ से कहा गया, "प्रिय ललिता पाची, आपका प्यार हमेशा उन सभी में जीवित रहेगा, जो भी आपके संपर्क में आए। हम आपको याद करेंगे।" वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "जावेद जी, आप लोगों को खुशी और गर्मजोशी से भरने में कभी असफल नहीं हुए। आपके साफ दिल और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा।" जावेद अमरोही पिछले एक वर्ष से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर शबाना आजमी, सुनील शेट्टी और गुलशन देवैया जैसे कई कलाकारों ने शोक जताया और श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा, "जावेद खान अमरोही के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह इप्टा (इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन) के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।" वहीं, सुनील शेट्टी ने अमरोही के निधन को 'सिनेमा जगत के लिए क्षति' बताते हुए लिखा, "जावेद खान, अमरोही हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। परिवार के प्रति संवेदना।" दोनों दिवंगत कलाकार आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म, 'लगान' और 'तारें जमीन पर' से जुड़े थे। वहीं, जावेद अमरोही ने 'अंदाज अपना अपना' और 'चक दे इंडिया' में भी शानदार किरदार निभाया था। वहीं लाजमी, फिल्म निर्माता गुरुदत्त की छोटी बहन थी। उन्होंने अपने चित्रों के लिए उनकी फिल्मों से प्रेरणा ली। उन्होंने 1985 की हिंदी फिल्म "आघात" में एक ग्राफिक्स कलाकार के रूप में भी काम किया था। दिवंगत कलाकार की कलाकृतियां, अप्पा राव गैलरी (चेन्नई), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (मुंबई) और गैलरी गे (जर्मनी) जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रदर्शित की गई थीं। वहीं, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए), मुंबई वर्तमान में 26 फरवरी तक उनकी कलाकृतियां, 'द माइंड्स कपबोर्ड' की एक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english