'अंगूरी भाभी' का टूटा घर, शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं शुभांगी अत्रे
मुंबई। .पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने पति पीयूष सेे शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। शुभांगी और पीयूष पुरी की एक बेटी भी है जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने खुलासा किया कि वह अपने पति से बीते एक साल से अलग रह रही हैं।
शुभांगी ने कहा कि उनके पति पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे बचा नहीं पाए। शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है। लेकिन हमारी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। शुभांगी ने कहा कि उनके बीच मतभेद थे जिन्हें वह हल नहीं कर पाए। शुभांगी अत्रे ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हमने आपसी सहमति से सोचा कि बेहतर होगा हम एक-दूसरे को स्पेस दें और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर ध्यान दें। शुभांगी ने कहा कि परिवार उनकी पहली प्राथमिकता थी और वह चाहती थी कि हमेशा परिवार के आस-पास रहें लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती।
मध्य प्रदेश की रहने वालीं शुभांगी अत्रे ने शादी के बाद ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में शुभांगी ने एकता कपूर ने फेमस सीरियल्स में से एक 'कसौटी जिंदगी की' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए और फिलहाल पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा रही हैं।
Leave A Comment