ब्रेकिंग न्यूज़

 आजकल क्या कर रहे हैं कुमार गौरव
मुंबई। अभिनेता कुमार गौरव को लोग भूले नहीं होंगे। जुबली कुमार राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने 1981 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के साथ ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उनके पिता राजेन्द्र कुमार ने उन्हें फिल्म लव स्टोरी में लांच किया था और यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। लेकिन इस सफलता को कुमार गौरव संभाव नहीं पाए और चंद फ्लॉप फिल्में देने के बाद वे गुमनामी के अंधेरे में खो गए। 
आइये जाने आजकल वे क्या कर रहे हैं। 
कुमार गौरव का वास्तविक नाम मनोज तुली हैं और प्यार से उन्हें बंटी कहा जाता है और यही नाम उन्होंने फिल्म लव स्टोरी में भी रखा था। वे 60 साल के हो चुके हैं। कुमार गौरव बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। उन्होंने स्कूली पढ़ाई भी पूरी नहीं की और केवल दसवीं पास कर पाए।
कुमार गौरव को यात्रा करने का जुनून है और परिवार के साथ वे बाहर  घूमने जाते ही रहते हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर के पिक अप टाइम में ही सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता से शादी की थी। दरअसल लव स्टोरी फिल्म के निर्माण के समय की कुमार गौरव और फिल्म की नायिका विजेयता पंडित की नजदीकियां बढ़ गई थी, जो राजेन्द्र कुमार को गवारा न थी। उन्हें विजेयता पंडित में बहू वाले गुण नजर नहीं आए। लिहाजा उन्होंने अपने अभिन्न मित्र राजकपूर से बात की और फिर यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई। कुमार गौरव की सगाई राजकपूर की बेटी रीमा से कर दी गई। पूरा फिल्म जगत उन्हें बधाई देने पहुंचा। कुमार गौरव का दिल तो कुछ और चाहता था आखिरकार यह रिश्ता टूट गया। उसी दौरान संजय दत्त की बहन नम्रता के साथ कुमार गौरव की नजदीकियां बढ़ी और फिर नम्रता उनकी जीवन संगिनी बन गई। लेकिन इस रिश्ते से राजेन्द्र कुमार और राजकपूर की दोस्ती में दरार आ गई।  नम्रता का साथ भी कुमार गौरव के कॅरिअर को संभाल नहीं पाया। 
बहरहाल, लव स्टोरी के बाद विफलताओं का जो लम्बा सिलसिला शुरू हुआ तो थमा ही नहीं। तेरी क़सम, स्टार, लवर्स, रोमांस, हम हैं लाजवाब, आल राउंडर आदि फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गयीं। नाम  (1986) हिट हुई मगर सारा श्रेय ले गए को-स्टार संजय दत्त। इसका श्रेय डायरेक्टर महेश भट्ट को भी मिला। कुमार के कॅरिअर को संभालने के लिए  पिता राजेंद्र कुमार और ससुर सुनील दत्त दोनों साथ आए और फिल्म फूल  (1993)का निर्माण किया। फिल्म में उस दौर की सनसनी माधुरी दीक्षित को कुमार गौरव के अपोजिट लिया गया।  मगर कुमार गौरव की नियति में हिट होने लिखा ही नहीं था और फिर वे धीरे धीरे गायब होने लगे। फिर बरसों बाद अचानक उन्हें फिर देखा गया सुपर हिट  कांटे  (2002) में। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी आदि छह बैंक लुटेरों में कुमार गौरव भी थे, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पावरफुल भूमिका में। मगर इसके बावजूद उनकी कोई पूछ नहीं हुई।
  वर्ष 1999 में, उन्होंने कुछ टेलीविजन श्रृंखलाओं में भी कार्य किया। उसी वर्ष उनके पिता राजेंद्र कुमार का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था।  वर्ष 2004 में, उन्होंने अमेरिकी फिल्म में भी अभिनय किया।  
 उनकी दो बेटियां हैं साची और सिया। कुमार गौरव की बेटी  साची ने  अभिनेता बिलाल अमरोही से शादी कर ली।  बिलाल फिल्म निर्माता कमाल अमरोही के पोते और  ताजदार अमरोही के बेटे हैं। कमाल अमरोही अभिनेत्री मीना कुमार के पति थे और उन्होंने पाकीजा जैसी हिट फिल्म बनाई थी। 
 वहीं साची एक डिजाइनर हैं और उनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है। साची बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अभिनय की दुनिया में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। 
आजकल कुमार गौरव बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं।   रिपोर्ट के मुताबिक कुमार गौरव का मालदीव में ट्रेवल बिजनेस है। इसके साथ ही कुछ कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है। कुमार गौरव अपनी बिजनेस लाइफ में खुश हैं और उन्हें फिल्मों से दूर रहने का कोई मलाल नहीं है। इस बात का जिक्र वेे इंटरव्यू में भी कर चुके हैं।  
------------

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english