ब्रेकिंग न्यूज़

 जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला.....
- है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा....
- गुरुदत्त और देवानंद  की आवाज बन गए थे हेमंत दा.....
संगीतकार, गायक हेमंत कुमार ने अपने मित्र सुभाष मुखोपाध्याय के प्रभाव में आकर 1933 में ऑल इंडिया रेडियो के लिए अपना पहला गीत रिकॉर्ड करवाया था।  हेमंत कुमार को बंगाली संगीतकार शैलेस दासगुप्ता से काफी प्रेरणा मिली। 1980 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में हेमंत कुमार ने कहा कि उन्होंने उस्ताद फैय्याज खान से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली, लेकिन उस्ताद की मौत के बाद उनका ये क्रम टूट गया। 1937 में, हेमंत कुमार ने अपना पहला गैर-फिल्मी संगीत का डिस्क कोलंबिया लाबेल कंपनी के लिए जारी किया, जिसमें संगीत शैलेस दासगुप्ता ने दी और गीत लिखा था नरेश भट्टाचार्य ने। इसके बाद से 1984 तक हेमंत कुमार ने हर साल ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया(जीसीआई) कंपनी के लिए गैर-फिल्मी गीत गाते रहे।  उन्होंने फिल्म इरादा के लिए पहली बार हिंदी में गीत गाया जिसमें पंडित अमरनाथ ने संगीत दिया था । हेमंत कुमार रवींद्र संगीत के अग्रगण्य गायक माने जाते हैं। उन्होंने 1944 में बंगला फिल्म प्रिया बंगधाबी के लिए पहली बार रवींद्र संगीत रिकॉर्ड कराया।  इसी साल उन्होंने कोलंबिया लाबेल के लिए गैर-फिल्मी रवींद्र संगीत का रिकॉर्ड करवाया।
 उन्होंने 1947 में बांग्ला फिल्म अभियात्री के लिए संगीत निर्देशन किया।  उन्होंने हिन्दी फिल्म जगत के लिए भी अनेक हिट गाने दिए खासकर देवआनंद साहब और गुरुदत्त की तो वे जैसे आवाज ही बन गए थे......। ख़ामोशी फिल्म (1969) हेमंत कुमार के लिए एक बड़ी सफलता लेकर आई।  हेमंत दा के शानदार संगीत और गुलज़ार के फ़लसफ़ाई गीतों ने तहलका मचा दिया। हेमंत कुमार का 'तुम पुकार लो, लता मंगेशकर का 'हमने देखी है उन आंखों की महकती ख़ूशबू और किशोर कुमार का 'वो शाम कुछ अजीब थी खूब मशहूर हुए।  देवानंद की 'सोलहवां साल का 'है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा या बिश्वजीत पर फि़ल्माया 'बेकऱार करके हमें यूं न जाइए जैसे गाने, उनकी आवाज़ और उनका संगीत उस दौर के साथ न्याय करते नजऱ आते हैं।  बतौर संगीतकार लता मंगेशकर 'नागिन के बाद, उनकी सबसे पसंदीदा गायिका रहीं। आशा भोंसले के साथ भी हेमंत दा ने कई अच्छे गाने दिए. उनकी आवाज़ के साथ उनकी जादूगरी 'भंवरा बड़ा नादान है में दिखती है। गीता दत्त के साथ उन्होंने कुछ कम काम किया, लेकिन वे भी हेमंत कुमार की कम पसंदीदा गायिका नहीं थीं।  कम ही लोगों को मालूम है कि 'कहीं दीप जले दिल पहले गीता ही गाने वाली थीं और यह बात हेमंत दा भी जानते होंगे कि 'पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे को शायद लता भी ऐसा नहीं गा पातीं। 
हेमंत कुमार के 15 हिट गानें.....
1. है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा
2. तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं
3. जरा नजरों से कह तो जी 
4. तुम पुकार लो , तुम्हारा इंतजार है
5. ये नयन डरे डरे 
6. छुपा लू यूं दिल में प्यार मेरा
7. जाग दर्द -ए- इश्क जाग दिल को यूं बेकरार 
8. ये रात ये चांदनी फिर कहां सुन जा दिल की दास्तां
9. तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे
10. नैन तो नैन नाही मिला देखत सूरत आवत लाज 
11. जाने वो कैसे लोग थे जिनको प्यार से प्यार मिला
12. ना तुम हमें जानो ना हम तुम्हें जाने 
13. या दिल की सुनो दुनिया वालों
14. ना ये चांद होगा न तारे रहेंगे
15. इंसाफ की डगर से बच्चों दिखाओ चलके ये देश है तुम्हारा
-----

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english