कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी
बेंगलुरु। कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी जिनका आठ दिसंबर को निधन हो गया था। अंतिम दर्शनों के लिए 86 वर्षीय अभिनेत्री का पार्थिव शरीर शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला के आंबेडकर मैदान में रखा गया जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लीलावती ने मलयालम, तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम श्वांस ली।
Leave A Comment