ट्यूशन से कमाए पैसों से सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदी थी अपनी पहली बाइक? फोटो हुई वायरल
मुंबई। टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद बॉलीवुड तक सफर तय चुके सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्मों में उनकी जबरदस्त अदाकारी और उनकी मुस्कान को हमेशा याद किया जाएगा। 14 जून पूरे बॉलीवुड के लिए काला दिन था, जब अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो 34 वर्ष के थे और उनके निधन की खबर सुनने के बाद किसी को भी इस बात पर अब तक यकीन नहीं हो रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कॅरिअर बनाने के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की स्कॉलरशिप तक छोड़ दी थी। अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा उनकी कई पुरानी तस्वीरें और वीडियोज साझा किये जा रहे हैं और इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक पेज पर उनकी एक थ्रो बैक काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें अभिनेता नई बाइक पर बैठे हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सुशांत ने 2006 में अपनी बाइक के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और फैंस को बताया था कि उन्होंने इंजीनियरिंग के छात्रों को ट्यूशन देकर जो पैसे कमाए उससे ये बाइक खरीदी। खैर, यह फोटो सुशांत के अमेजिंग फैक्ट्स में एक है, जो हमेशा याद की जाएगी। सुशांत हमेशा से ही टैलेंटेड और मेहनती थे।
Leave A Comment