अब सुशांत के मिसिंग ट्वीट्स को खंगाल रही है पुलिस
मुंबई। मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच करने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो, पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मिसिंग ट्वीट्स के बारे में जानने के लिए ट्विटर से संपर्क किया है।
पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबक, इन्वेस्टीगेशन टीम अभिनेता ने जो भी ट्वीट्स अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए थे, उनके बारे में पूछताछ कर रही है। बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं कि सुशांत ने अपने ऑफिशियल हैंडल से कुछ ट्विट्स डिलीट कर दिए थे। आखिरी ट्वीट जो अभिनेता के ट्विटर हैंडल पर दिखाई दे रहा है, वह 27 दिसंबर, 2019 का है। कथित तौर पर हटाए गए ट्विट्स की जानकारी लेने के लिए पुलिस ने ट्विटर इंडिया से संपर्क किया है। उक्त हटाए गए ट्वीट्स के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं।
इस बीच कुछ वेबसाइटों ने अभिनेता की मौत के कारणों के बारे में अटकलों के साथ कई कहानियां रिपोर्ट की है, उन्हें कहानियों के बारे में अपने स्रोतों पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद पुलिस ने अब तक 23 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें सुशांत के पिता, उनकी दो बहनें और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। इन सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। बुधवार को, पुलिस ने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जिसने अभिनेता के फाइनेंस अकाउंट को संभाला था। पांच डॉक्टरों की एक टीम द्वारा पुलिस को सौंपी गई अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत फांसी का फंदा लगने की वजह से हुई है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि कोई भी गलत चीज नहीं पाई गई है। उसके नाखूनों में शरीर पर कोई संघर्ष के निशान नहीं पाए गए थे।
--
Leave A Comment