एकता कपूर की नागिन 5 में शामिल हुई हिना खान
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले ही यह ऐलान किया है कि वो जल्द ही अपना हिट टीवी शो नागिन 4 खत्म कर देंगी और उसके बाद तुरंत नागिन 5 शुरू करेंगी। नागिन 5 की कहानी पर इन दिनों काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। एकता कपूर के ऐलान के बाद से कई टीवी अदाकाराओं का नाम नागिन 5 से जुड़ चुका है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि एकता कपूर महक चहल, दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चंदना और हिना खान के नामों पर विचार कर रही हैं।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो हिना खान ने नागिन 5 का हिस्सा बनने के लिए हां कह दी है। सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि एकता कपूर नागिन 5 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि वो शो के कुछ शुरूआती एपिसोड्स में ही नजर आएंगी। हिना खान नागिन 5 के शुरूआती एपिसोड शूट करेंगी और उसके बाद उनका कैरेक्टर मर जाएगा। शो की स्टोरीलाइन पर अभी काम जारी है और निर्माता इसमें आगे चलकर बदलाव भी कर सकते हैं।
निर्माता एकता कपूर ने नागिन 3 के दौरान भी ऐसा एक्सपेरिमेंट किया था। उस समय करिश्मा तन्ना का कैरेक्टर यूं ही शुरूआती एपिसोड्स में नजर आया था। एकता कपूर एक बार फिर से वही एक्सपेरिमेंट करने जा रही हैं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, जिस कारण एकता कपूर नागिन 4 बंद करने की सोच रही हैं। एकता कपूर नागिन 5 के बजट में कटौती करेंगी, इससे वो नागिन सीरीज भी जारी रख पाएंगी और अपनी कम्पनी को होने वाले नुकसान से भी बचा पाएंगी। नागिन 5 कब से शुरु होगा, इसका ऐलान अभी तक एकता कपूर की तरफ से नहीं किया गया है
Leave A Comment