बिग बॉस 14 में अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया भी होंगी शामिल
मुंबई। बिग बॉस 14 शुरू होने जा रहा है और इसमें एक प्रतिभागी शांतिप्रिया भी होंगी, जो अक्षय कुमार की पहली फिल्म की नायिका थी। शांतिप्रिया दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं।
बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आने के बाद सेलीब्रिटीज की किस्मत रातों-रात चमक जाती है। बिग बॉस के घर में रहने के बाद कई सेलेब्स लोगों की जिंदगी से जुड़ जाते हैं और उनकी ये लोकप्रियता उन्हें आगे चलकर बड़ा फायदा देती है। बिग बॉस का बीता सीजन काफी हंगामेदार रहा था। इसके बाद दर्शकों को अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है। अब हाल ही में खबर सामने आ रही है कि इस बार के बिग बॉस सीजन में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध की हीरोइन शांतिप्रिय नजर आने वाली है। ऐसे में लोगों का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।
खास बात ये है कि फैंस की तरह खुद शांतिप्रिया भी बिग बॉस 14 को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने खुद एक मीडिया पोट्र्ल से बात करते हुए दी है। उन्होंने कहा, 'हां मैं वापसी कर रही हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि बिग बॉस 14 होगा या नहीं, ये चैनल के ऊपर है। मैं बस अपनी ओर से प्रार्थना कर रही हूं। मुझे ये शो पसंद है और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश होऊंगी। ये एक बेहद शानदार मंच है जहां मैं अपनी जिंदगी और अपने से जुड़ी कई चीजों जैसे पर्सनली और प्रोफेशनली पहलू को दिखा पाउंगी। अगर मैं बिग बॉस 14 में आती हूं तो ये एक धमाल होगा।
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें ढेर सारे कैमरों के बीच रहने में दिक्कत नहीं है तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने उन्हें घर में रहना सीखा दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें कैमरों के बीच रहने का कोई डर नहीं है। वो बस दोबारा वापसी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
---
Leave A Comment