लक्ष्मी बॉम्ब से लेकर द बिग बुल तक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं ये 7 फिल्में
मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कोई भी कलाकार अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर पा रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेने का मन बनाया है। ओटीटी प्लेयर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ देर पहले ही यह ऐलान किया है कि 7 बड़ी बॉलीवुड फिल्में जल्द ही दर्शकों के सामने होगी, जिनमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब और अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं।
1. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया- अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगी।
2. द बिग बुल- अभिषेक बच्चन स्टारर द बिग बुल स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े खिलाड़ी की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज और लीला प्रजापति लीड रोल में हैं। यह अजय देवगन, आनंद पंडित द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की कहानी वित्तीय बाजार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जो 1990 और 2000 के बीच हर्षद मेहता और उनके वित्तीय अपराधों में शामिल थी।
3. दिल बेचारा- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसमें संजना सांघी मुख्य अदाकारा के तौर पर दिखाई देंगी।
4. खुदा हाफिज- एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।
5. लक्ष्मी बॉम्ब- अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण निर्माता इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं।
6. लूटकेस- कुणाल खेमू स्टारर लूटकेस भी ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सभी किरदार पैसों के पीछे भागते दिखाई देंगे।
7. सड़क 2- अभिनेता संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट स्टारर सड़क 2 भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है।
--
Leave A Comment