ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक बार नामांकन पाने वाली कलाकार बनीं बेयोंसे
न्यूयॉर्क। ‘ग्रैमी' पुरस्कार के लिए शुक्रवार को नामांकनों की घोषणा की गई और इस बार भी 11 नामांकन के साथ अमेरिकी गायिका बेयोंसे नामांकित कलाकारों की सूची में शीर्ष पर हैं। बेयोंसे को अब तक 99 बार नामांकित किया जा चुका है और इसी के साथ वह ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक नामांकन पाने वाली कलाकार बन गई हैं। अमेरिकी गायिका को इस बार उनकी एल्बम ‘काउबॉय कार्टर' और ‘टेक्सास होल्ड 'एम' गीत समेत 11 श्रेणियों में नामांकन मिला है। अगर बेयोंसे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एल्बम पुरस्कार मिलता है, तो वह 21वीं सदी में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली अश्वेत महिला बन जाएंगी। उनके अलावा पोस्ट मैलोने, बिली इलिश, केंड्रिक लैमर और चार्ली एक्ससीएक्स को सात-सात नामांकन मिले है। टेलर स्विफ्ट, सबरीना कारपेंटर और चैपल रोआन को छह-छह नामांकन मिले हैं। ग्रैमी पुरस्कार वितरण समारोह का दो फरवरी को लॉस एंजिलिस से सीधा प्रसारण किया गया।
Leave A Comment