ब्रेकिंग न्यूज़

 आगामी 7 नंवबर से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होगी फिल्म एम.ए.प्रिवियस

 -दो भाइयों पर आधारित शुद्ध पाविारिक व मनोरंजक फिल्म है-राज वर्मा
भिलाई। अरण्य फिल्म के बैनर तले एवं राज वर्मा द्वारा निर्मित और छॉलीवुड डायरेक्टर प्रणव झा द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म एम ए प्रिवियस आगामी 7 नवंबर से रायपुर के प्रभात सिनेमा हॉल एवं भिलाई के चन्द्रा टॉकीज, दुर्ग के अप्सरा  सहित पूरे छग में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। 
फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता राज वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी।   इस दौरान फिल्म के हीरो  दीपक साहूू, नायिका हिरणमयी नायक एवं आराधना साहू, शमशीर सिवानी, धर्मेन्द्र चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
फिल्म के प्रोडयूसर राज वर्मा ने  बताया कि दो भाइयों के प्रेम कहानी पर आधारित यह एक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। इसके सभी गाने बेहद ही कर्णप्रिय एवं मनोरजंक है। फिल्म में संगीत दिया है खैरागढ विश्वविद्यालय के संगीतकार सुनील सोनी ने। गीत का लेखन सुनील सोनी एवं विष्णु कोठारी  ने किया है और सभी गानों को अपना स्वर दिया है सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद,कंचन जोशी ने। इस फिल्म के गाने एके डेट मा, लाली लुगरा, सुन तो सुन भौजी, तोर बर संगी मया लागे इन दिनों यूटयूब पर धमाल मचा रहे हंै। इन सभी गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
श्री राज वर्मा ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग नया रायपुर के उपरवारा, बंजारी, मुक्तांगन एवं नया रायपुर के ही आस पास मनोरम दृश्यों में की गई है।
ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म के हीरो छत्तीसगढी फिल्म तरी हरी नाना और दुल्हे राजा से छॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाने वाले अभिनेता राज वर्मा, छॉलीवुड के सुपर स्टार दीपक साहू, फिल्म की नायिका कई सुपरहहिट उडिय़ा फिल्मों में अपनी महती भूमिका निभाने वाली सुपर एक्ट्रेस हिरणमयी नायक (उडि़सा), चुलबुली एक्ट्रेस अराधना साहू (नेवई भाठा भिलाई) बैला के घांघर, इही मडवा मा एल्बम फेम है। इसके अलावा फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में छॉलीवुड के पापुलर एक्टर लक्ष्मीकांत झा, राजेश बाघमार,धर्मेन्द्र चौबे, राजू, संजू साहू, अंजलि चौहान, शमशीर सिवानी, पप्पू चन्द्राकर, ओम प्रकाश शर्मा के साथ ही छॉलीवुड के और कई नामचीन हस्तियों ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म के कोरियाग्राफर हैं चंदन दीप और संजू ताण्डी, रूप सज्जा कांता दा और कास्टिम जीवन निषाद का है। वहीं फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य छॉलीवुड के युवा डीओपी राज ठाकुर ने किया है।
इस दौरान फिल्म के फिल्म के नायक दीपक साहू ने बताया कि इस फिल्म में मुझे और मेरी को -आर्टिस्ट अराधना साहू का जबर्दस्त चुलबुलापन और कॉमिक रोल देखने को मिलेगा। पहली बार प्रणव झा के निर्देशन में काम करने में बहुत आनंद आया । वे एकदम सुलझे हुए डायरेक्टर हैं, और कलाकारों कीअंदर छिपी कला को बाहर निकालने में माहिर हंै। फिल्म की नायिका हिरणमयी नायक ने बताया कि इस फिल्म की शूटिगं के लिए छग आना हुआ, बहुत अच्छा लगा। यहां के लोग और कलाकार एवं सिनेमा जगत से जुड़े हुए लोग काफी अच्छे हंै, सभी सपोर्टिंव नेचर के है। इस फिल्म में मेरा  घरेलू लडक़ी का रोल है। दर्शकों को फिल्म देखकर बहुत ही आनंद आयेगा।
 फिल्म की नायिका आराधना साहू ने बताया कि मैं  एल्बम में  काम कर थीं, वहां भी दर्शकों का भरपूर प्यार मुझे मिला, मेरे गानों को व्यूव मिलियंस में जाते थे। इसके आधार पर मुझे फिल्म के निर्माता राज वर्मा एवं डायरेक्टर प्रणव झा ने बुलवाया और मेरे एल्बम के कार्यो को देखते हुए मुझे इतना बड़ा प्लेटफार्म दिया, जिसके कारण आज मैं छॉलीवुड में आकर अपना सपना पूरा करने जा रही है। 
फिल्म के चरित्र अभिनेता शमशीर सिवानी ने  कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा थी कि प्रणव झा के डायरेक्टर में काम करूं, क्योंकि वे लीक ये अलग हटकर बेहतरीन कार्य करने वाले डायरेक्टर हंै। उनकी कई सभी फिल्में लगातार सुपरहिट रही है। छॉलीवुड में प्रणव झा का एक अलग नाम  है। राज वर्मा ने मुझे अपनी फिल्म दूल्हा राजा के बाद इस फिल्म में अपनी अभिनय का जौहर दिखाने का मौका दिया है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english