सलमान खान की आने वाली हैं ये 5 फिल्में- बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद
मुंबई। साल 2020 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। कोरोना वायरस महामारी ने सलमान खान के फैंस के सभी इरादों पर पानी फेर दिया है। हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि साल 2021 भी सूखा जाने वाला है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान के पास इस समय 4 धाकड़ फिल्में हैं, जिनमें बॉक्स ऑफिस हिलाने का दम है। आइए आपको इन चारों फिल्मों की लिस्ट दिखाते है-
राधे: योर मोस्ट वांडेट भाई
सलमान खान की यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी।
टाइगर 3- हाल में ही यह खबर सामने आई है कि सलमान खान की सबसे सफल एक्शन सीरीज टाइगर की तीसरी कड़ी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे यशराज बैनर बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
कभी ईद कभी दीवाली- साजिद नडियाडवाला के बैनर में बनने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान कोरोना वायरस से पहले ही हो गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
गन्स ऑफ नॉर्थ- फिल्म गन्स ऑफ नॉर्थ में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा मुख्य रोल में दिखेंगे और सलमान खान का इसमें एक्सटेंडेड कैमियो होगा। सुनने में आ रहा है कि भाईजान इस फिल्म में सरदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।
किक 2- साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन के मौके पर किक 2 का ऐलान किया था। किक 2 सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी यह अभी साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि साजिद नाडियाडवाला किक 2 को बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे और इसमें सलमान खान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
--
Leave A Comment