यशराज बैनर की अगली फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभाएंगे अजय देवगन!
मुंबई। खबर है कि यशराज बैनर जल्द ही 50 साल पूरे होने की खुशी में कुछ प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेगा, जिसमें अजय देवगन की फिल्म भी शामिल है। अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी। अजय देवगन को शिव रवैल की कहानी पसंद आई है और उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी है।
सुनने में आ रहा है कि शिव रवैल की यह फिल्म एक सुपरहीरो ड्रामा होगी, जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। अजय देवगन ने अपने करिअर में कभी भी सुपरहीरो का किरदार नहीं निभाया है। रिपोट्र्स में यह भी बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा अभी से अजय देवगन की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने की सोच रहे हैं। यशराज बैनर या अजय देवगन ने अभी तक इन रिपोट्र्स पर कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही फैंस को खुशखबरी मिल जाएगी।
यशराज बैनर जल्द ही अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा। इस खास मौके पर वो कई सारे बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में अनाउंस करेगा, जिसमें अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। ये सभी फिल्में कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद फ्लोर पर जाएंगी और एक-एक करके सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
---
Leave A Comment