साथ निभाना साथिया 2 में सिद्धार्थ और देवोलीना की बनेगी जोड़ी!
मुंबई। टीवी सीरियल स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो बिग बॉस 13 फेम के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को साथ निभाना साथिया 2 के लिए अप्रोच किया गया है। खास बात ये है कि मेकर्स चाहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस टीवी सीरियल में लीड स्टार बने। इस बारे में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल की निर्माता रश्मि शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला को अपने इस टीवी सीरियल में लेने के लिए खासा उत्साहित है। इससे पहले इस टीवी शो में गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी और कोकिलाबेन यानी कि रुपल पटेल को शो में ले लिया गया है।
बीते दिनों ही देवोलीना भट्टाचार्जी इस टीवी शो के एक टीजर की शूटिंग करती दिखी थी। अब सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो इस टीवी सीरियल के इंतजार में बैठे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल डबल होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक साथ निभाना साथिया 2 में सिद्धार्थ शुक्ला लीड रोल के लिए पहली पसंद हैं। टीवी शो के मेकर्स इस वक्त उनसे बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी ये बातचीत काफी शुरुआती स्तर पर है।
देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में भी खूब धमाल मचाया था। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक ने दर्शकों को खूब लुभाया था। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी की जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखना सीरियल की लोकप्रियता बढ़ा सकता है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस टीवी सीरियल को निर्माता पहले से भी ज्यादा बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में है। हालांकि इस बार कहानी में नएपन के साथ-साथ इसे मॉर्डन अंदाज के साथ पेश किया जाने वाला है। खबर है कि दीपावली से पहले इस शो का प्रसारण शुरू हो जाएगा।
-----
Leave A Comment