सैफ और अर्जुन फिल्म में भूत पुलिस बनने जा रहे हैं
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर एक साथ फिल्मी परदे पर नजर आने वाले हैं। वे एक हॉरर कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं। ये दोनों कलाकार बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर पवन कृपलानी की फिल्म भूत पुलिस में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान इस हॉरर कॉमेडी में भूत-प्रेत की भूमिका निभाएंगे, जिसे भूत पुलिस नाम दिया गया है। दोनों स्टार्स की इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी करेंगे। इससे पहले पवन ने रागिनी एमएमएस जैसी फिल्मों में काम किया है। रमेश तूरानी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। फिल्म निर्देशक पवन कृपलानी ने कहा कि दोनों एक अलग अवतार में नजर आएंगे। हम इस डरावना साहसिक-कॉमेडी को लाने के लिए उत्साहित हैं और सैफ और अर्जुन के टीम में शामिल होने से वास्तव में खुश हैं क्योंकि वे इस मनोरंजन के लिए एकदम फिट हैं। दोनों ही बहुत अलग अवतार में दिखाई देंगे और अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर को लाएंगे।
सैफ अली खान ने इस साल की शुरुआत सुपरहिट फिल्म तन्हाजी- द अनसंग वारियर से की थी। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ अजय देवगन, काजोल और शरद केलकर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में मौजूद थे। इसके बाद सैफ जवानी जानेमन में एक मिड ऐज प्ले बॉय के किरदार में नजर आये थे। इन दोनों फिल्मों के अलावा सैफ को आखिरी बार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में कैमियो करते देखा गया था।
----
Leave A Comment