संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ दुबई रवाना
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त इन दिनों बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके लिए अभिनेता का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। हाल ही में संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म शमशेरा की शूटिंग को पूरा करने में भी जुट चुके हैं। इन सब के बीच अब खबरें आ रही हैं कि संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ दुबई की उड़ान भर चुके हैं। दुबई में उनके दोनों बच्चे रह रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच संजय दत्त की पत्नी और उनके बच्चे काफी दिनों से दुबई में फंसे हुए थे। संजय दत्त ने हाल ही में अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक छोटा सा ब्रेक लिया है और इसके बाद अभिनेता एक फिर अपने इलाज के लिए अस्पताल का दौरा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि संजय अपने बच्चों से मिलकर एक हफ्ते के बाद मुंबई वापस लौट आएंगे।
संजय दत्त फिलहाल ठीक हैं और एक सप्ताह या 10 दिनों के बाद वो घर वापस लौटेंगे। काफी दिनों से संजय दत्त अपने जुड़वा बच्चों को देखना चाहते थे, जो अभी भी दुबई में हैं। संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ दुबई के लिए एक चार्टर्ड के जरिए उड़ान भरी है। मान्यता ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें दोनों स्टार्स प्लेन में दिखाई दे रहे हैं।
संजय दत्त जल्द ही इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा संजय दत्त दो आगामी फिल्मों भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज में दिखाई देंगे। इन फिल्मों के अलावा शमशेरा और पृथ्वीराज भी पाइपलाइन में हैं।
---
Leave A Comment