शाहरुख की फिल्म में काम कर सकती है तापसी
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले साल मशहूर डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म बदला में नजर आईं थी। फिल्म में उनके अभिनय ने दर्शकों को ना सिर्फ तारीफ करने मजबूर किया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में कामयाब रही थीं। फिल्म में तापसी के साथ दूसरी बार बड़े परदे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखाई दिए थे। इससे पहले दोनों स्टार्स को एक साथ पिंक में देखा गया था। बदला फिल्म की बात करें तो यह शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा निर्मित थी और अब ताजा रिपोट्र्स की मानें तो शाहरुख खान और तापसी पन्नू ने एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
खबर के मुताबिक शाहरुख खान पिछले दो सालों में फिल्मों से दूर हैं और अपनी आने वाली फिल्मों का चुनाव बड़ी बारीकी से कर रहे हैं। लेकिन इस अभिनेता और उनकी टीम लगातार नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जो कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनने जा रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म भी शामिल है। फिलहाल शाहरुख खान इन दिनों सोशल कॉमेडी को प्रोड्यूस करने की सोच रहे हैं और उनकी इस फिल्म में तापसी पन्नू अहम किरदार अदा करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, इस बारे में शाहरुख और उनके प्रोडक्शन हाउस ने अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
तापसी पन्नू ने पहले ही अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स लॉक की हुई हैं। उनके पास साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म भी हैम जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगी। इसके अलावा तापसी हसीन दिलरुबा, लूप लापेटा, रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठू और अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आएंगी। तापसी आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आईं थी। फिल्म में उन्होंने ऐसी महिला का किरदार का निभाया था, जो अपने हक और घरेलू हिंसा के खिलाफ अपने पति से लड़ाई लड़ती है।
Leave A Comment