गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कानोडिया का निधन, पीएम मोदी और सीएम विजय रूपाणी ने दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद। जानलेवा कोरोना महामारी ने एक और स्टार की जिंदगी ले ली है। कोरोना से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नरेश कानोडिया का निधन हो गया है। कोरोना से पीडि़त होने के बाद नरेश कानोडिया को अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। वे बीजेपी नेता और गुजराती फिल्म स्टार महेश कानोडिया के भाई थे।
नरेश कानोडिया को गुजराती फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाता था। नरेश कनोडिया ने 70, 80 और 90 के दशक में बहुत सी सफल गुजराती फिल्मों में काम किया था। उन्होंने एक हिंदी फिल्म छोटा आदमी में भी काम किया था। नरेश केवल फिल्मों मे ही नहीं बल्कि राजनीति में भी सक्रिय थे। नरेश ने पाटन सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। जबकि उनकी बेटी हितु कनोडिया भी बीजेपी की विधायक हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर दिवंगत स्टार नरेश कानोडिया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- गुजराती फिल्म सुपरस्टार और बीजेपी नेता नरेश भाई कानोडिया के निधन की खबर से दुखी हूं। विधायक हितु भाई कानोडिया से बात कर दुखी परिवार को सांत्वना दी।
दो दिन पहले ही नरेश के भाई और 32 सिंगर्स की आवाज में गाना गाने वाले नामी सिंगर महेश कानोडिया का निधन हो गया था। वे एक मशहूर सिंगर के साथ-साथ गुजरात की पाटन सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी थे। नरेश के भाई महेश 5 बार बीजेपी सांसद रह चुके हैं।
उनकी मौत पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, दो दिन के अंतराल में हमने महेश भाई और नरेश भाई कानोडिया को खो दिया। संस्कृति, संगीत और थिएटर की दुनिया में उनके योगदान को नहीं भूला जा सकेगा। उन्होंने समाज और गरीब तबके के लोगों का कल्याण करने का काम भी किया।
----
Leave A Comment