गौहर खान ने किया तारीख का ऐलान, इस दिन बनेंगी जैद दरबार की दुल्हन
मुंबई। एक्स बिग बॉस विनर रहीं अदाकारा गौहर खान की शादी को लेकर बीते काफी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं। रिपोट्र्स थीं कि अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी रचाने वाली है। इन खबरों के बीच गौहर खान ने जैद दरबार के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर ये इशारा दिया था कि वो इंगेज्ड हो चुकी हैं। अब अभिनेत्री ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि वो किस दिन जैद दरबार के साथ शादी करेंगी। गौहर खान ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है। गौहर खान ने बताया है कि वो 25 दिसंबर को शादी रचाने वाली है। उन्होंने एक बेहद प्यारी सी पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो जैद दरबार के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं।
शादी का खुलासा करते हुए गौहर खान ने बताया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए वो बेहद सादे तरीक से अपने परिजनों के बीच ही शादी करने वाली है। ये एक निजी कार्यक्रम होगा जिसमें करीबी लोग ही शामिल होंगे। इतना ही नहीं, गौहर खान ने ये खबर सुनाते हुए अपने चाहने वालों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया है।
गौहर खान इन दिनों अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ दुबई में हैं। जहां से अक्सर गौहर खान अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। ये कपल यहां अपने परिवार वालों से मिलने के लिए गए हुए हैं। गौहर खान ने बिग बॉस 7 की ट्रॉफी हासिल की थी। इसके बाद अदाकारा बीते दिनों ही बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर सदस्य एंट्री मारी थी। जहां गौहर खान के तल्ख और तेज-तर्रार तेवर खासे सुर्खियों में रहे। सबसे ज्यादा चर्चा तो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रही गौहर खान की तीखी बहस भी हुई थी।
----
Leave A Comment