ब्रेकिंग न्यूज़

हैप्पी बर्थडे कोंकणा सेन शर्मा, लीक से हटकर फिल्में करना पसंद करती हैं....
मुंबई। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो खुद को एक किरदार में बांध कर नहीं रखना चाहतीं। बल्कि कोंकणा सेन शर्मा को तो अपने कॅरिअर में प्रयोग करना पसंद है। अक्सर कोंकणा सेन शर्मा ऐसी फिल्मों का चुनाव करती हैं जिनमें काम करने से बाकी अदाकाराओं को डर लगता है। वहीं कोंकणा सेन शर्मा बड़ी ही शान ने इन फिल्मों का हिस्सा बन जाती हैं। कोंकणा सेन शर्मा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
 डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
साल 2019 में आई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में कोंकणा सेन शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आईं। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के साथ भूमि पेडनेकर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने एक चुलबुली लड़की का रोल निभाया था। एकता कपूर की इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के बोल्ड अवतार ने जमकर फैंस की तारीफें बटोरी थीं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। 
एक थी डायन
 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'एक थी डायन' में कोंकणा सेन शर्मा ने एक डायन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के अलावा इमरान हाशमी, कल्की, हुमा कुरैशी जैसे सितारे भी नजर आए थे। कोंकणा सेन शर्मा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।  कोंकणा सेन शर्मा का ये एक्सपेरीमेंट उनके फैंस को बहुत पसंद आया।
 सात खून माफ
फिल्म 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा के साथ कोंकणा सेन शर्मा को भी इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला था। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा का किरदार काफी छोटा था इसके बावजूद उन्होंने इस रोल को प्ले किया। कोंकणा सेन शर्मा के इस केमियो रोल का नाम नंदिनी कुमार था।  
वेक अप सिड
 रणबीर कपूर की फिल्म 'वेक अप सिड' में कोंकणा सेन शर्मा ने एक गंभीर मिजाज लेखिका आयशा का किरदार निभाया था। फिल्म में आयशा एक बिगड़ैल कॉलेट स्टूडेंट सिद्धार्थ मेहरा को जिंदगी के पाठ पढ़ाती है। फिल्म में सिद्धार्थ मेहरा का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है। फिल्म में सिद्धार्थ मेहरा और आयशा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने साल 2009 में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
 लागा चुनरी में दाग
 रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में भी कोंकणा सेन शर्मा ने दमदार रोल प्ले किया था। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रानी मुखर्जी की बहन बनीं थीं। भले ही रानी मुखर्जी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी लेकिन कोंकणा सेन शर्मा की अदाकारी ने फैंस का दिल जीत लिया था। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।  
 पेज 3
साल 2005 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' में भी कोंकणा सेन शर्मा ने काम किया था। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी जो मुंबई में नौकरी की तलाश में आती है। उसे पेज 3 की खबरें लिखने के लिए हायर कर लिया जाता है। जिसके बाद वह पेज 3 के ग्लैमर की दुनिया में बुरी तरह उलझ कर रह जाती है। माधवी शर्मा नाम के इस किरदार में भी कोंकणा सेन शर्मा ने जान डाल दी थी।
 अतिथि तुम कब जाओगे?
 साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे? में कोंकणा सेन शर्मा को अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में अजय और कोंकणा सेन शर्मा ने पति पत्नी पुनीत और मुनमुन का किरदार निभाया। अतिथि तुम कब जाओगे? में पुनीत और मुनमुन की जिंदगी में इस समय भूचाल आ जाता है जब उनके घर पर एक अतिथि का आगमन हो जाता है। ये अतिथि घर में इन दोनों का जीना हराम कर देता है।  
 लाइफ इन अ मेट्रो
 साल 2007 में आई बॉलीवुड की मल्टी स्टारर फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में कोंकणा सेन शर्मा ने श्रुति घोष नाम की एक महिला का किरदार निभाया है। फिल्म में आम महिलाओं की रोजमर्रा की तकलीफों को बहुत की बारीकी से दिखाया गया है। फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में कोंकणा सेन शर्मा के अलावा शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत और शाईनी अहूजा जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म के लिए कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार जीता था।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english