मूसा भाई के किरदार में दिखेंगे सुपर स्टार गौरव
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता गौरव झा जल्द ही मूसा भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं. गौरव झा की डिमांड इन दिनों इंडस्ट्री में काफी बढ़ी हुई है. यही वजह है कि वे इस साल भी एक के बाद एक कई फिल्में करते नजर आयेंगे. इसी क्रम में लहसी फिल्म्स इंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म मूसा भाई भी उनके हिस्से में आयी है. इस फिल्म में एक बार फिर से ऋतु सिंह भी नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में खूबसूरत तनुश्री भी इस फिल्म में लव का ट्राएंगल बनाती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग आज यानी 22 जनवरी बुधवार से शुरू हो चुकी है. मूसा भाई को लेकर गौरव झा को काफी उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि इस फिल्म की पटकथा और प्रजेंटेशन दोनों काफी नया और अलग है. मेरे लिए यह किरदार काफी अहम है. इसका फर्स्ट लुक जितना तूफानी लग रहा है, फिल्म उससे कहीं ज्यादा इंटरटेनिंग होने वाली है. आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान हमें खूब मजा आने वाला है.
Leave A Comment