टीवी शो को छोड़ना सबसे सही फैसला था
मुंबई। अभिनेत्री हिना खान ने कहा, मैं आगे बढ़ना चाहती थी। कुछ नया करने की कोशिश करना चाहती थी। मैंने टीवी छोड़कर सबसे बड़ा रिस्क लिया। अगर आज भी मैं शो कर रही होती, तो दादी या नानी कुछ तो बन गई होती। मुझे लगता है कि घाघरा चोली वाले इस शो को छोड़ना मेरा सबसे सही फैसला था। अब वह वक्त नहीं रहा जब किसी अभिनेत्री का करियर 30-40 साल चलता था। मैं कॉलेज में पढ़ रही थी, वहीं से ऑडिशन देकर शो मिल गया और फिर सेट से घर और घर से सेट। यही चल रहा था। जब वहां से बाहर निकली तब पता चला कि मैं और क्या क्या कर सकती हूं। शो 'बिग बॉस' मेरे लिए बहुत अच्छा मुकाम बनाकर तैयार किया। अब मैं ऐसे किरदार चुन रही हूं जिसमें मुझे कुछ अलग करने का मौका मिले। जिनमें मेरी अलग-अलग प्रतिभाएं नजर आएं। मेरे दर्शकों को पता चलना चाहिए कि हिना कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर, रोमांस सब कर सकती है। डैमेज्ड 2 वेब सीरीज में मेरे लिए सबसे मुश्किल रहा धूम्रपान करना। मेरा यह किरदार नशे में भी रहता है। यह सब मैं निजी जिंदगी में पसंद नहीं करती। कुछ लोगों ने मुझे इसके बारे में थोड़ा बताया और मैंने भी मेहनत की तो सब हो गया। मैं चाहती तो यह किरदार बिना इन सबके भी निभा सकती थी लेकिन किरदार को मजबूती प्रदान करने के लिए यह करना मुझे जरूरी लगा।
Leave A Comment