दादी शर्मिला से बहुत प्रभावित है सारा
मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान का नाता एक ऐसे परिवार से हैं जहां पर लगभग सभी लोग फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। सैफ अली खान, करीना कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम है तो वहीं सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की सुपरहिट अदाकारा रह चुकी हैं। वह बात अलग है कि सारा अली खान अपनी दादी शर्मिला टैगोर से ज्यादा प्रभावित रहती हैं। सारा अली खान अपनी दादी को अपनी पहली पसंद मानती हैं। इतना ही नहीं सारा अली खान को तो अपनी दादी को फिल्मों में देखकर गर्व भी महसूस होता है।
सारा अली खान अक्सर अपनी दादी की फिल्में देखकर हैरान रह जाती हैं। इस बात का खुलासा सारा अली खान ने ही किया है। हाल ही में सारा अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये बात बताई है। सारा अली खान ने कहा, 'मेरे लिए दादी शर्मिला टैगोर पहली स्टार हैं। मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं जो मुझको शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली। मेरी दादी बहुत अच्छी है। वो मुझ पर जान छिड़कती हैं। उनकी पर्सनैलिटी में ग्रेस है। वो एक शानदार इंसान हैं।
अपनी दादी शर्मला टैगोर की फिल्मों के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा, 'जब भी मैं आराधना और मेरे सपनों की रानी जैसी फिल्में देखती हूं तो मुझे बहुत हैरानी होती है। मेरे मन में बस एक ही खयाल आता है। क्या ये मेरी दादी है? अरे ये नहीं हो सकता। वो अपनी फिल्मों में कमाल लगती हैं। वो अपने जमाने की सुपरस्टार रह चुकी हैं। मुझे लगता है कि वो बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हैं।'
सारा अली खान ने खुलासा किया, 'मैं बचपन में दादी शर्मिला टैगोर को फिल्मों में देखकर कंफ्यूज हो जाती थी। मैं सोचती थी कि फिल्म में दिख रही ये महिला मेरी दादी है क्या? मुझे वाकई बहुत अजीब लगता था। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली।'
Leave A Comment