एक लड़की भीगी भागी सी गीत के रीक्रिएटेड वर्जन में उर्वशी
मुंबई। किशोर कुमार और मधुबाला का लोकप्रिय गाना- एक लड़की भीगी भागी सी' का रीक्रिएटेड वर्जन आने वाला है और इसमें मधुबाला का रोल उर्वशी रौतेला निभा रही हैं। यह गीत फिल्म चलती का नाम गाड़ी से है।
इस बारे में उर्वशी ने कहा, 'यह वास्तव में मेरे सपनों में से एक की तरह है। सौंदर्य आइकन मधुबाला के क्लासिक गीत के रिक्रिएट वर्जन में आने के लिए उत्साहित हूं। मेरे लिए इस साल की शुरुआत धमाकेदार रही।' उन्होंने कहा, 'मधुबाला जी एक आइकन थीं, जिन्होंने न केवल अपनी उत्कृष्ट सुंदरता के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि स्क्रीन पर कुछ गहरी भावनाओं को प्रस्तुत भी किया। उन्होंने अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल और कालातीत सुंदरता के साथ एक अलग छाप बनाई है।'
फिलहाल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपनी बेहद कीमती गाउन को लेकर चर्चा में हैं। इंटनेशनल डिजाइनर माइकल सिन्को ने उर्वशी रौतेला की यह ड्रेस तैयार की है। माइकल सिन्को ने इस ड्रेस के बारे में बात करते हुए इसकी कीमत और इसे बनाने में लगे समय के बारे में खुलासा किया है। डिजाइनर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 32 लाख 89 हजार रुपए है। इसे बनाने में 150 घंटे का समय लगा था।
--
Leave A Comment