सुशांत सिंह राजपूत ने बताई थी अपनी सबसे बड़ी 'गलती', बहन ने पुराना लेटर किया शेयर
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने दिवंगत भाई को न्याय दिलाने में लगी हुई हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टर से जुड़े पोस्ट, वीडियोज शेयर करती रहती हैं और फैंस को एकजुट रखने का काम करती हैं।
हाल ही में बहन श्वेता ने सुशांत की हैंडराइटिंग वाला लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह काफी वायरल हो रहा है। लेटर में सुशांत ने जीवन के असली मकसद के बारे में अपनी राय लिखी थी। साथ ही सुशांत ने अपनी एक 'गलती' भी फैंस के साथ शेयर की। लेटर में सुशांत ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन के 30 साल कुछ ना कुछ बनने में गुजार दिए हैं। मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था। मैं जिस भी चीज को उस नजरिए से देखता था, उसी में बेस्ट करना चाहता था। मैं जैसा हूं, उस हालत में मैं ठीक नहीं हूं। मैंने महसूस किया कि मैंने खेल को गलत समझ लिया क्योंकि खेल तो असल में खुद को ही ढूंढने का था।' नोट शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'भाई ने लिखा था। यह सोच काफी गहरी थी।' देखिए श्वेता का पोस्ट..

मालूम हो, बीते साल 14 जून का सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई लेकिन 7 महीने पूरे होने के बाद भी एजेंसी इस मामले में किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंची है। वहीं मामले के ड्रग्स पहलू का जांच कर रही एजेंसी एनसीबी ने कई नामी हस्तियों पर शिकंजा कसा है। इनमें रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल जैसे नाम शामिल हैं।
Leave A Comment