गुलाबी लहंगे में गजब ढाया माधुरी ने... लहंगे की कीमत है.....
मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.। वे स्टाइलिश आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में सुंदर गुलाबी लहंगा पहनकर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में माधुरी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये डिजाइनर पीस उन पर खूब जंच रहा है। इंस्टाग्राम फोटोज में माधुरी एक हल्के और गहरे गुलाबी जरी लहंगे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने डार्क पिंक लिप्स, ड्रॉप डायमंड झुमके और एक नेकपीस के साथ अपना लुक पूरा किया। वे अपने बालों को बांधे दिख रही हैं।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'गुलाबी रंग में खूबसूरत। ' जो लहंगा माधुरी ने पहना है उसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये है। ये डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइनर लहंगा पीस है। इस आउफिट को पहनकर माधुरी दीक्षित डांसिंग रियालिटी शो 'डांस दीवाने' में पहुंची थीं। माधुरी का ये ऑल पिंक लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
जहां तक अभिनय की बात है, तो माधुरी 'फाइंडिंग अनामिका' वेब सीरीज में अपने डिजिटल कॅरिअर की शुरूआत करने जा रही हैं। शो में माधुरी एक सुपरस्टार की भूमिका में नजर आएंगी, जो लापता हो जाती हैं। शो का निर्देशन करिश्मा कोहली और बेजॉय नांबियार ने किया है।
----
Leave A Comment