छोटे बच्चों के लिए बनाएं होममेड बाथ पाउडर
शिशु की त्वचा बहुत कोमल होती है। माएं अक्सर शिशु का ख्याल रखने के लिए उनकी सभी चीज का खास ख्याल रखती है क्योंकि जरा सी लापरवाही से शिशु को नुकसान हो सकता है। वहीं, जब बात नहलाने की आती है, तो अधिकतर माएं शिशु को नहलाने के लिए बाजार में मिलने वाले साबुन या बॉडी वॉश से शिशु को नहलाते है। लेकिन यह चीजें महंगी होने के साथ कई बार इनको बनाने में कई तरह के केमिलकल का इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे में शिशु की त्वचा पर इसे लगाने उनके शरीर पर एलर्जी होने के साथ स्किन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में शिशु को नहलाने के लिए घर पर ही उनके लिए होममेड बाथिंग पाउडर बनाया जा सकता हैं। यह पाउडर नेचुरल होने के साथ किचन में मौजूद चीजों से ही बनता है। यह पाउडर एक बार बनाने के बाद महीनों तक इसे स्टोर किया जा सकता है। यह पाउडर बच्चे की त्वचा को कोमल बनाने के साथ हानिकारक केमिकल से भी बच्चों को बचाएगा। आइए जानते हैं शिशु को नहलाने के लिए होममेड बाथिंग पाउडर बनाने के तरीके के बारे में।
शिशु को नहलाने के लिए होममेड बाथिंग पाउडर बनाने का तरीका
सामग्री
1 कप- चावल
1 कप- हरा चना
1 कप- चना दाल
2-3 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1 चुटकी- हल्दी पाउडर
4 से 5- मेथी के पत्ते
4 से 5- गुलाब की पंखुड़ियाँ
1- पान के पत्ते
होममेड बाथिंग पाउडर कैसे बनाएं
गुलाब की पंखुड़ियों, मेथी के पत्तो और पान के पत्ते को धूप में सुखा लें। सूखने पर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें और एक तरफ रख दें। इसके बाद चावल और दाल को बारीक पाउडर बनने तक पीस लीजिए। इसमें पिसी हुई पत्तियां, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। अब शिशु को नहलाते समय पानी या दूध के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और हल्के हाथ से शिशु की त्वचा पर इसे लगाएं और पानी से वॉश करें।
शिशु के लिए होममेड बाथिंग पाउडर के फायदे
-यह पाउडर शिशु की त्वचा को नेचुरल चमक देता है।
-मुल्तानी मिट्टी शिशु की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है।
-यह बाथ पाउडर शरीर पर बालों के विकास को भी धीमा कर देता है।
-इस पाउडर को लगाने से शिशु को स्किन संबंधित समस्याओं से भी बचाव होता हैं।
-यह पाउडर लगाने से शिशु की त्वचा में भी निखार आता है।
शिशु को नहलाने के लिए यह होममेड बाथिंग पाउडर घर पर ही बनाया जा सकता है। हालांकि, लगाने से पहले शिशु की त्वचा पर पैच टेस्ट अवश्य करें।
Leave A Comment