चीन ने जोंगजिंग-6डी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
बीजिंग. चीन ने शुक्रवार को शुआन प्रांत में शियांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नए उपग्रह जोंगजिंग-6डी का सफल प्रक्षेपण किया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार शुक्ररात रात आठ बजे (बीजिंग समयानुसार) लांग मार्च 3बी रॉकेट के जरिये उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। जोंगजिंग-6डी का प्रक्षेपण विश्वसनीय, स्थिर व सुरक्षित रेडियो और टेलीविजन प्रसारण तथा संचार सेवाएं प्रदान करेगा।
Leave A Comment