स्पेलिंग बी में तीसरे स्थान पर रही भारतीय-अमेरिकी छात्रा ने अगले साल चैंपियन बनने की ठानी
वाशिंगटन.‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग' बी में तीसरे स्थान पर रही सातवीं कक्षा की भारतीय-अमेरिकी छात्रा अनन्या प्रसन्ना ने कहा कि वह अगले साल इस प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता में भाग लेकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम करने को लेकर दृढ़ प्रतिज्ञ है। उत्तरी कैरोलिना के एपेक्स की 13 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मेरे लिए हार मानना कोई मायने नहीं रखता जबकि आपके पास हमेशा एक और मौका होता है तो फिर हार क्यों माननी चाहिए? इसलिए मैं अगले साल निश्चित रूप से वापसी करूंगी।" वाशिंगटन में बृहस्पतिवार को आयोजित ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' में कैरोलिना पैंथर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अनन्या ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई और अंततः अपने तीसरे प्रयास में तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले वह इस प्रतियोगिता में 2022 में 49वें स्थान पर रही थी, तथा 2023 में 74वें स्थान पर रही।
सातवीं कक्षा की छात्रा अनन्या इसे गर्व के साथ देखती है और भविष्य में बुलंदी पर पहुंचने का दृढ़ संकल्प दिखाया। अनन्या ने बताया कि उनकी ‘स्पेलिंग बी' की दिशा में यात्रा दूसरी कक्षा से शुरू हुई, जब उन्होंने नॉर्थ साउथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पेलिंग बी में भाग लिया था। उसने कहा, "मैंने सिर्फ सूची का अध्ययन किया और कुछ नहीं, और मुझे दूसरा स्थान मिला।" इस शुरुआती सफलता से उत्साहित होकर उसके माता-पिता ने स्पेलिंग बी में उसकी निरंतर भागीदारी का समर्थन किया। अनन्या के पिता पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो न केवल उसका यात्रा व्यय संभालते थे, बल्कि शब्द सूची भी तैयार करते थे जिससे उसमें आत्मविश्वास पैदा हुआ। अनन्या ने कहा, ‘‘एक दिन मेरे पिता ने ही मुझसे कहा था कि में फाइनल में स्थान बनाऊंगी और वही हुआ।''
अनन्या ने कहा कि उसकी मां का समर्पण भी उतना ही उल्लेखनीय था, क्योंकि वह यह सुनिश्चित करने के लिए दोगुना मेहनत करती थीं कि बेटी के पास सफल होने के लिए जरूरी सब कुछ उपलब्ध हो। फ्लोरिडा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत (सातवीं कक्षा के विद्यार्थी) को बृहस्पतिवार को ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया और 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नकद राशि और अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये।
Leave A Comment