ब्रेकिंग न्यूज़

प्लास्टिक की रोकथाम के लिए वैकल्पिक सामग्री का उपयोग बढ़ाएं : सोनी

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायकगण कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष शारदा वर्मा, समिति के सदस्यगण, कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सोनी ने जल संरक्षण, स्वच्छता बढ़ाने और प्लास्टिक के रोकथाम करने और उसके वैकल्पिक सामग्री के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी के प्रयासों से रायपुर जिले के विकास के लिए मिल-जुल कर ईमानदारी से समन्वित प्रयास करने को कहा। कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को बैकों के माध्यम से लाभान्वित करने के वार्षिक लक्ष्य में लगभग 50 प्रतिशत की प्राप्ति कर ली गई है। उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों और उनके शाखाओं की हर 15 दिनों में विशेष समीक्षा भी की जा रही है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विधवाओं, निराश्रितों आदि को जुलाई माह तक की पेंशन की राशि दे दी गई है। जिले में 42 हजार 8 सौ पेंशनरों में से 38 हजार को पेंशन राशि सीधे उनके खातों में तथा शेष हितग्राहियों को चेक के माध्यम से प्रदाय की जाती है। खातों में यह राशि तत्काल आये इसके लिए अग्रणी बैंक के माध्यम से नियमित समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा बेहद असक्षम लोगों को उनके घर तक नगद राशि पहुॅचाने का भी कार्य शुरू किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से रिज टु वेली अवधारणा पर छ नालों के माध्यम से रिचार्जिंग बढ़ाने कार्य लिया गया है। 120 में से साठ किमी. लम्बे नालों में नालों की सफाई करने तथा चेक डेम आदि के माध्यम से जल भराव बढ़ाने का कार्य किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के माध्यम से जिले की करीब 94 हजार ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा गया है। इसमें से बड़ी संख्या में महिलायें रोजगार मूलक कार्य कर रही है। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से भी कम्पोस्ट खाद बनाने से लेकर चारागाह और बाड़ी विकास करने में भी महिलाओं को जोड़ा गया है। नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर शहर में सांईटिफिक तरीके से कचरा निष्पादन करने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में बताया गया कि 186 करोड़ रूपयें की राशि से रायपुर शहर में नई पानी टंकियां बनाने, राइजिंग पाईप बिछाने का कार्य और पुराने पाईप को बदलने का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि खरोरा और आंरग में जल आवर्धन का कार्य लगभग पूर्णता की स्थिति में है। नगरगांव और नरदहा में पानी टंकी बन चुकी है। इनके टेस्टिंग और बिजली कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english