अपने जवानों को बेहतर सुरक्षा उपकरण प्रदान करेगा सीआईएसएफ -महानिदेशक
नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपने 40 हजार से अधिक कर्मियों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए उच्च स्तर के सुरक्षात्मक उपकरण और स्वास्थ्य देखभाल संबंधी उपायों को बढ़ा रहा है, जिन्हें हवाई अड्डे और दिल्ली मेट्रो के फिर से शुरू होने पर लाखों यात्रियों के संपर्क में आना पड़ सकता है।
एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि मुंबई में सीआईएसएफ के 11 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सीआईएसएफ ने अपने सैनिकों के लिए कोरोना वायरस-रोधी सुरक्षा को लेकर कई उपाय किए हैं। ऐसी आशंका है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की शारीरिक जांच और सामान की जांच करने की ड्यूटी पर तैनात एक जवान के संक्रमित होने से इन जवानों में यह संक्रमण फैला है। सीआईएसएफ के महानिदेशक (डीजी) राजेश रंजन ने कहा,, हम बेहतर मास्क, दस्ताने और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने संसाधनों को बढ़ा रहे हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल से बिना समझौता किए यात्रियों और कर्मियों के बीच उचित दूरी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
---
Leave A Comment