सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया--इस वर्ष 13 मार्च तक भारत में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 10 लाख से अधिक थी
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में जानकारी दी कि इस साल 13 मार्च तक देश में 10 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हुआ है।
श्री गडकरी ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के आंकडों के हवाले से बताया है कि देश में 10 लाख 95 हजार 746 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए हैं। अभी एक हजार 742 चार्जिंग स्टेशन काम कर रहे हैं।
श्री गडकरी ने कहा कि वार्षिक आधार पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना से अधिक 423 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 75 प्रतिशत, चारपहिया वाहनों की 238 प्रतिशत और बसों में एक हजार 250 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि 48 शहरों में दो हजार 877 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत किये गये हैं।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment