ट्रैक्टर-कार की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत
इंग्लिश बाज़ार (पश्चिम बंगाल) .पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात को गज़ोले थाना क्षेत्र के तहत आने वाले केस्तोपुर में राज्य राजमार्ग पर हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पलट गया और सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरा। ट्रैक्टर का चालक और उसका सहायक उसके नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजीत मंडल और सधन तालुकदार के तौर पर हुई है। दोनों गज़ोले के रहने वाले थे।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment