आग लगने से दो साल की बच्ची की मौत, दो अन्य झुलसे
गाजियाबाद (उप्र। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक फ्लैट में मंगलवार को आग लग जिससे दो साल की एक लड़की की मौत हो गई और उसकी बहन तथा मां झुलस गए। पुलिस ने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार सो रहा था। उन्होंने कहा कि घटना रिवर हाइट्स सोसाइटी में शाम पांच बजे हुई। पुलिस ने कहा कि सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां भूमि की मौत हो गई और उसकी चार वर्षीय बहन दिव्यांशी तथा मां श्वेता का इलाज चल रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सभी गहरी नींद में थे इसलिए उन्हें आग लगने का पता नहीं चला। सिंह ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में आग लगने से यह हादसा हुआ।
-file photo


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment