बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
झाबुआ। मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के थांदला थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया मे एक निजी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल पर बस छोड़कर फरार हो गया। थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर, उस समय हुई जब यात्री बस थांदला से खवासा की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक खवासा से थांदला आ रहे थे। कोचडा पुलिया पर यात्री बस से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार नरसिंह (36) और जैमाल डिंडोर (32) निवासी गांव रत्नाली की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस पुलिया की दीवार से भी टकरा गई। हालांकि, बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment