सड़क हादसे में चार की मौत, छह अन्य गंभीर रूप से घायल
कानपुर . उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के डेरापुर इलाके में एक पिकअप (छोटा ट्रक) पीछे से एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्निल ममगई ने बुधवार को बताया कि सब्जियों से लदी एक पिकअप 10 किसानों और श्रमिकों को लेकर मंगलवार रात चक्रपुर बाजार की ओर जा रहा था, तभी राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से वह टकरा गया। अधिकारी ने कहा कि इस हादसे के बाद दो लोगों - श्याम सिंह (65) और राम जी (30) - की मौके पर ही मौत हो गयी । उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शिव कुमार (50) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल मेहताब (50) को लाला लाजपत राय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उन्होंने बुधवार की सुबह अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार चल रहा है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment