गुजरात और मुंबई के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए काम कर रहे : सिंधिया
केशोद (गुजरात). केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय गुजरात और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई संपर्क को सुधारने के लिए कार्य कर रहा है। सिंधिया गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोद में थे जहां उन्होंने नवीनीकरण किए गए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान' के तहत अलायंस एयर की उड़ान को मुंबई के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि केशोद हवाई अड्डे का निर्माण जूनागढ़ के तत्कालीन नवाब ने वर्ष 1930 में कराया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे फिर से शुरू करने का फैसले करने से पहले तक इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इस हवाई अड्डे को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 करोड़ रुपये का निवेश कर पुनर्स्थापित किया है। सिंधिया ने कहा कि केशोद से पहली उड़ान मुंबई के लिए होगी और जल्द ही यहां से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हमारी योजना गुजरात को अधिकतम संपर्क देना है।'' इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के उड्डयन मंत्री पुर्णेश मोदी भी मौजूद थे। सिंधिया ने कहा, ‘‘27 मार्च को जब मैंने गर्मियों के लिए उड़ानों की सारणी की घोषणा की तो उनमें अहमदाबाद से अमृतसर, आगरा और रांची की तीन नयी उड़ानों की भी घोषणा की गई। उसी समय हमने पोरबंदर और राजकोट को मुंबई से जोड़ा। हम गुजरात के हर कोने को देश की वित्तीय राजधानी से जोड़ रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि गुजरात में दो ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा जिनकी सालाना क्षमता क्रमश: 25 लाख और 30 लाख यात्रियों को सेवा देने की होगी। सिंधिया ने कहा कि दो ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डों के अलावा पांच नयी उड़ानों, मुंबई और अहमदाबाद से केशोद की दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय मुख्यमंत्री और राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री की हवाई संपर्क से जुड़ी मांग को पूरा करने के लिए तत्पर है। सिंधिया ने घोषणा की कि 27 अप्रैल से पोरबंदर को नयी दिल्ली से जोड़ने वाली उड़ान का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वो कदम उठाए हैं जिन्हें गत 75 साल में नहीं उठाया गया था और आम आदमी के लिए विमान में सवार होना वहनीय बनाकर उड़ानों का ‘लोकतांत्रीकरण' किया गया है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment