खजुराहो स्टेशन विश्वस्तरीय विकसित होगा : रेल मंत्री वैष्णव
छतरपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि खजुराहो के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का यहां पर ठहराव होगा। मालूम हो कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी संख्या में लोग आते हैं। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ खजुराहो स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति और गांधीनगर (गुजरात) स्टेशन के समान विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि रेलवे सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना के लिए किसानों को धन मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा , ‘‘ इस तरह वे बिजली का उत्पादन भी कर सकते हैं।'' इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जाएगा। जिले में दुगरिया का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने के बारे में उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इसका नाम बदलने का प्रस्ताव भेजती है तो यह किया जाएगा।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment