सड़क दुर्घटना में चार मरे, एक घायल
देहरादून. देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हाजा—दसों मार्ग पर हुए हादसे के समय कार में पांच व्यक्ति सवार थे और वह मॉली टॉप से कालसी जा रही थी । सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने मौके पर पहुंच कर घनघोर अंधेरे और विषय परिस्थतियों में बचाव और राहत अभियान चलाया और घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल भेजा। हादसे में दो व्यक्तियों की मृत्यु मौके पर हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी । घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment