थाने में खुद को आग के हवाले करने वाले व्यक्ति की मौत
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में तीन दिन पहले एक पुलिस थाना परिसर में खुद को आग के हवाले करने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक ने थाने के अधिकारियों पर उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में एक निगम पार्षद समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कपूरथला शहर पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा कि सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर व्यक्ति की पत्नी को देह व्यापार से नहीं निकलने देने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, व्यक्ति ने तीन महीने पहले शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी को देह व्यापार से निकलने नहीं दिया जा रहा लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर मामला दर्ज नहीं किया था। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने 14 अप्रैल को खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली थी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment