जेएसडब्ल्यू समूह बंगाल में 900 मेगावाट की पनबिजली परियोजना विकसित करेगा
कोलकाता. जेएसडब्ल्यू समूह पश्चिम बंगाल में 900 मेगावाट की पंप के जरिए भंडारण वाली पनबिजली परियोजना विकसित करेगा। समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को यह घोषणा की। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिंदल ने कहा कि इसे नामांकन के आधार पर विकसित किया जाएगा। जिंदल ने 2019 में पश्चिम बंगाल में पंप के जरिए भंडारण वाली ऊर्जा परियोजना लगाने में दिलचस्पी दिखाई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरुलिया में बंधुनाला परियोजना में तीसरा पंप भंडारण बिजली संयंत्र विकसित करने का निर्णय लिया है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment