व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार...!
बारीपदा. ओडिशा के मयूरभंज जिले में तीन दिन पहले एक निजी कंपनी के कर्मचारी की कार द्वारा एक ग्रामीण को कुचले जाने के बाद कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चार संदिग्धों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।
जिला मुख्यालय बारीपदा से 36 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बंगिरीपोसी ब्लॉक के गोशनीपाला में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर मंगलवार को एक कार की चपेट में आने से 55 वर्षीय ग्रामीण हरिहर सेठी की मौके पर ही मौत हो गई। बंगिरीपोसी पुलिस थाने के निरीक्षक संजय परिदा ने बताया कि गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन में सवार निजी फर्म के दो अधिकारियों और वाहन चालक पर हमला किया, जिसमें चालक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने कहा कि अधिकारी सत्यनारायण नंदा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि एक फूलचंद शर्मा को बारीपदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी कंपनी को सरकार द्वारा मयूरभंज जिले में एक ग्रामीण पेयजल परियोजना के संबंध में लगाया गया है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment