देवघर जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल
रामगढ़ . झारखंड में रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ओडिशा के बालांगीर से तीर्थयात्रियों लेकर देवघर जा रही बस ओरमाझी-गोला मार्ग पर केंझिया घाटी क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई जिससे बस में सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी किशोर कुमार रजक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीर्थयात्रियों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनकी हरसंभव मदद की जा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment