जेसीबी और सवारी गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
सीवान। लंगड़ा मोड़ के पास शनिवार को जेसीबी और सवारी गाड़ी (जीप) में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जीप सवार सभी लोग एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान छपरा जिले के शेरपुर गांव निवासी कामेश्वर शर्मा की बेटी अंजू कुमारी और सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी विगना देवी के रूप में की गई है। इधर, घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई।
दरअसल, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी एक दर्जन से अधिक लोग सिसवन के बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। सभी जीप पर सवार थे। इसी बीच एमएच नगर थाने के लंगड़ा मोड़ के पास घटना हो गई।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment