अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र के भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में 20 वर्षीय एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरे को घायल अवस्था में भितरवार अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया।
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के अनुसार विकासखंड के ग्राम सिल्हा निवासी अजय बाथम (20) पुत्र किशोरीलाल बाथम और मोनू शाह (19) पुत्र इरशाद उर्फ कल्ली शाह निवासी ग्राम सिल्हा शनिवार की देर रात्रि लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदमपुर और शिल्हा गांव के बीच टक्कर मार दी। जिससे 20 वर्षीय युवक अजय बाथम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तो वही मोनू शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 दोनों को सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत अजय बाथम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायल युवक मोनू को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के साथ ऑक्सीजन लगाकर ग्वालियर रैफर किया। घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, उप निरीक्षक रवि भिलाला पहले घटना स्थल फिर अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की। शव को पीएम के लिए सामुदायिक अस्पताल में रखवाया गया। थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि शहरों के एग्जिट और एंट्री पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चार पहिया वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment