वैन से नकदी लूटने का मामला : पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
गुरुग्राम (हरियाणा). गुरुग्राम पुलिस ने एक कंपनी की वैन से करीब एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में एक सप्ताह बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दिन-दहाड़े हुई घटना में 18 अप्रैल को हथियारबंद तीन बदमाशों ने एक ‘कैश कलेक्शन' कंपनी की वैन से करीब एक करोड़ रुपये लूट लिए थे। सोहना रोड पर हुई इस घटना में आरोपियों ने वैन के चालक और गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें हथियारों के दम पर बंधक बना लिया तथा नकदी लूटकर फरार हो गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। यह बड़ी सफलता है, हम पूरी जानकारी कुछ घंटों में देंगे।'' अपराध शाखा ने चार आरोपियों को दिल्ली के छत्तरपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है जबकि पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। उनके पास से लूट में इस्तेमाल हुई कार बरामद की गई है। सूत्रों ने बताया कि लूटी गई नकदी का अधिकांश हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है। इस लूट को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था और पुलिस ने कैश वैन में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने को लेकर कलेक्शन एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने लुटेरों की सूचना देने वालों को नकद इनाम देने की घोषणा की थी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment