एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
भिवानी। हरियाणा में सतर्कता विभाग ने चरखी दादरी सदर थाने में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सतर्कता निरीक्षक (विजिलेंस इंस्पेक्टर) कुलवंत सिंह ने बताया कि चरखी के रहने वाले सुनील नामक व्यक्ति ने हिसार विजिलेंस कार्यालय से शिकायत की थी उसके भाई के खिलाफ गोलीबारी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया और जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह उनसे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि रिश्वत नहीं देने पर आरोपी अधिकारी ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त सजा दिलाने की धमकी दी है। कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सतर्कता कार्यालय ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी विक्रम सिंह को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)









.jpg)
Leave A Comment