सड़क हादसे में महिला शिक्षक की मौत, पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला शिक्षक की मौत हो गई और उसका पति ओर बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात की है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शनिवार देर रात देवबंद के मोहल्ला जनकपुरी निवासी डॉक्टर धीरज अपनी पत्नी प्रीति व दो वर्षीय पुत्र के साथ बाइक पर सहारनपुर आ रहे थे तभी हाईवे पर तेज गति बोलेरो ने उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धीरज और उनका दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। तोमर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।









.jpg)
Leave A Comment